India News (इंडिया न्यूज)UP,Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के तारीखों का एलान कभी भी किया जा सकता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ पूरब से पश्चिम तक चुनावी सभाएं और रोड शो कर माहौल बनाएंगे। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की ऐलान से पहले चुनावी रैलियों का कार्यक्रम तैयारीयां करना शुरू कर दिया है।
ALSO READ: UP News: अमरोहा से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे भक्तों की बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी, सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर की भी सभाएं होंगी। वहीं सीएम योगी समते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य मंत्री भी चुनावी सभाएं करेंगे।
एमपी के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश में सभाएं करेंगे। हर लोकसभा सीट पर एक छोटी और एक बड़ी सभा कराने की तैयारी है।
ALSO READ: UP Politics: मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के बोल, कहा- मेरे पास मुख्यमंत्री से कम पावर नही