India News (इंडिया न्यूज़) Akhilesh Yadav Gave Ultimatum To Congress: इस साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है। उससे पहले सभी पार्टिया काम करना शुरू कर दी है। जहाँ एक तरफ बीजेपी की NDA मजबूत होती जा रही है। वही दूसरी तरफ I.N.D.I अलायंस का एक के बाद एक विकेट गिरता जा रहा है।
बता दे, कुछ दिन पहले I.N.D.I अलायंस को बंनाने वाले नितीश कुमार ने ही बीजेपी ज्वाइन कर लिया। बंगाल में ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया कि लोकसभा का चुनाव को अकेले लड़ने वाली है। अब उत्तर प्रदेश में भी इस बात को लेकर लगातार अड़खले चल रहे है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में तभी शामिल होगी,
जब राज्य में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बातचीत अंतिम रूप ले लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है। कांग्रेस की ओर से सूची आ गई है और हमने भी उन्हें अपनी सूची दे दी है। सीटों का बंटवारा तय होते ही समाजवादी पार्टी न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि राहुल गांधी कुछ उम्मीदवारों और सीटों पर अड़े हुए हैं, जिसके कारण सीट बंटवारे की प्रक्रिया में देरी हो रही है। राज्य में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसे लेकर अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन सीटों का बंटवारा किस फॉर्मूले के आधार पर होगा, ये अभी तय नहीं हुआ है।
ALSO READ –