India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी लंबा समय बाकि है, लेकिन कांग्रेस के राज्य इकाई के एक नेता ने पोस्टर द्वारा चौकाने वाला दावा किया है। बता दें कि इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय को मुख्यमंत्री के चहरे के तौर पर पेश किया गया है।
इस पोस्टर के माध्यम से लिखा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके अलावा साल 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अजय राय राज्य में मुख्यमंत्री का चहरा होंगे। वहीं, कांग्रेस नेता द्वारा जारी इस पोस्टर पर समाजवादी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
पोस्टर में लिखा गया, ‘2024 में राहुल, 2027 में राय, देश प्रदेश बोल रहा है- हाथ के साथ आएं।।।’ इसके अलावा पोस्टर में कथित चुनावी वादे भी किए गए हैं। इसमें जातिगत जनगणना, महिला आरक्षण, पुरानी पेंशन स्कीम, किसानों को एमएसपी, रोजगार और वृद्धा पेंशन सरीखे वादों का जिक्र किया गया है।”
यूपी में कांग्रेस के इस पोस्टर में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय राय की भी फोटो लगी हुई है।
ALSO READ:
अयोध्या पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, फिल्म तेजस को प्रमोट करते हुए कही ये बात
शरद पूर्णिमा पर बांकेबिहारी मंदिर खुलने के समय में हुआ बदलाव, जानें कब तक खुले रहेंगे पट
भूमि विवाद में चाचा ने भतीजा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस