India News UP (इंडिया न्यूज़),Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपना नामांकन मैनपुरी से भरा है। सादगी के लिए मशहूर डिंपल यादव को गहनों का काफी शौक रखती है। डिंपल यादव भले ही महंगी गाड़ियों में सफर करती है लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। हम आपको बताते हैं कि कितने के मालिक हैं डिंपल यादव और अखिलेश यादव।
बता दे कि कल ही सपा मुखिया की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके पास 15.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी हैं। डिंपल के पास कैश में 57, 2448 रुपये हैं। वहीं 10.44 करोड़ रुपये से ज्यादा कि की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपये से ज्यादा कि चल संपत्ति उनके पास है। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर 2022 में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने शपथ पत्र दिया था, तब उनके पास 14 करोड़ की संपत्ति थी।
सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास 25,71,804 रुपये कैश है। वहीं 17.22 करोड़ रुपये ज्यादा की अचल संपत्ति और वो 9.12 करोड़ रुपए की चल संपत्तियों के मालिक हैं।
डिंपल यादव ने शपथपत्र में बताया कि उनके पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.76 कैरेट का हीरा, 2.774 किलोग्राम से अधिक सोने के गहने है। वहीं, डिंपल के पतिन के पास 76 हजार से ज्यादा का फोन और 5.34 लाख रुपये की व्यायाम मशीन साथ ही 1.6 लाख रुपये से की क्रॉकरी है।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव पर जयंत चौधरी का पलटवार, जानिए क्या कहा