होम / Om Prakash Rajbhar: ओम प्रकाश राजभर को सीएम योगी ने किया तलब, बेदीराम को लेकर लगाई फटकार

Om Prakash Rajbhar: ओम प्रकाश राजभर को सीएम योगी ने किया तलब, बेदीराम को लेकर लगाई फटकार

• LAST UPDATED : June 28, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज), Om Prakash Rajbhar: पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक बेदीराम का नाम सामने आने के बाद सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को तलब कर इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा था।

ओम प्रकाश राजभर को किया तलब

पेपर लीक मामले में सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक बेदीराम का नाम सामने आने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें: Youtubers Arrested: बाजार में ‘जवान’ के शाहरुख खान बन घूम रहे थे यूट्यूबर्स, पुलिस उठा ले गई

जिसमें राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर सीएम योगी के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि सीएम योगी के दफ्तर ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन खबरों की मानें तो पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक का नाम आने के बाद सीएम योगी नाराज बताए जा रहे हैं।

इस्तीफे की मांग

पेपर लीक हंगामे के बीच सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेदी राम के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर सीएम योगी पर हमला बोला और बेदी राम के इस्तीफे की मांग की है।

ये भी पढ़ें: CM Marriage Scheme: काशी में यूपी सरकार 1530 जोड़ो का कराएगी विवाह, ऐसे करना होगा आवेदन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox