India News(इंडिया न्यूज़), Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे धर्म पर राजनीति करते हैं।
सांसद मनोज झा न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि जब से महागठबंधन सत्ता में आया है और नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार बनी है, हर दिन वे (बीजेपी) कहते रहते हैं कि गठबंधन टूट गया है लेकिन यह लंबे समय से चल रहा है।
#WATCH | Patna, Bihar: RJD MP Manoj Jha says, " Since Mahagathbandhan has come to power and Nitish Kumar and Tejashwi Yadav's govt has been formed, everyday they (BJP) keep saying the alliance has been broken but it's been going on since long…on one hand politics is being done… pic.twitter.com/uZnfLqgaFF
— ANI (@ANI) January 15, 2024
उन्होंने कहा कि एक तरफ धर्म पर राजनीति हो रही है और दूसरी तरफ गरीबी, महंगाई और सामाजिक समरसता पर बात हो रही है, यही भाजपा और हमारी राजनीति में अंतर है।
हाल ही में राजद सांसद मनोज झा ने भगवान राम पर बयान देते हुए कहा था कि मेरे और श्री राम के बीच सीधा संबंध है।गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बनते थे, वह अवधारणा अंदर थी इसलिए स्वर्ग गए…और हे राम कहते हुए गए…आप हैं कौन? उन्होंने आगे कहा कि मेरे और मेरे ईश्वर के बीच जो अनुबंध की व्यवस्था विकसित हुई है, वह कभी भी हिंदू धर्म का स्वभाव नहीं रही है।
ALSO READ: –