India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: देश में आज मतदान का तिसरा चरण है। मतदान के कई नेताओं ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया रखी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया ने आज सैफई में पत्नी डिंपल यादव और बेटी अदिति के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। यहां एक अधिकारी तो लोगों को गालियां दे रहा था। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मामले को संज्ञान लेने को कहा।
अखिलेश यादव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। शुरुआती दौर में कई जगह एजेंट नहीं बनने देना चाह रहे थे। मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था।“
#WATCH | Saifai, Uttar Pradesh: SP chief Akhilesh Yadav says, "We hope that the Election Commission will take action on the complaints that are coming. It is being heard at many places that BJP workers, leaders want to capture the booth. I saw an official here who was abusing… pic.twitter.com/fZOWN8jPYC
— ANI (@ANI) May 7, 2024
सपा मुखिया ने कहा कि यदि पोलिंग स्टेशन में आप लोगों के साथ गाली-गलौज करोगे तो ये कहां का व्यवहार होगा। लोगों को चेक करने के आदेश है। आप बाहर खड़े होकर नहीं चेक कर पाएंगे कि आप वोट डाल पाएंगे या नहीं। इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि अधिक से अधिक वोट करें और ज्यादा वोट डालाकर सरकार को हटवाएं।