India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Politics: यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से सपा ने शिवपाल यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन कल हुई मीटिंग में शिवपाल की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास हुआ। जिसे लेकर धर्मेंद्र यादव ने बोला कि चाचा शिवपाल यादव के साथ काम करने में हिचक होती, किन्तु भाई के लिए अब और अधिक मेहनत करूगा। संभल में सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। ये इलाका बदायूं लोकसभा इलाके में आता है।
जहां पर शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव की उपस्थिती में आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पारित किया। जिसे सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास भेजा। इस पर बदायूं के पूर्व सांसद और शिवपाल यादव के भतीजे धर्मेंद्र ने कहा, “अखिलेश का जो भी पार्टी के लिए फैसला होगा। मुझे तो और भी खुशी होगी। चाचा के साथ काम करने में थोड़ा-सा एक हिचकिचाहट होती है। आदित्य के लिए और थोड़ा ज्यादा काम करेंगे। बदायूं में पार्टी भारी वोटों से जीतेगी।”
ALSO READ: Nainital News: लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग! लाखों का समान जलकर राख
इसके आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए अपने सभी कार्यकर्ताओं को सजग कर रहा हूं। साल 2019 में जो हार हुई वो हार नहीं थी। वो हमें बेइमाना से हराया गया था। और बीजेपी बेईमानी कर जीत गई थी।
ALSO READ: UP Lok Sabha Election 2024: CM का विपक्ष पर निशाना, बोले- बमबाजी नहीं, हर-हर बम-बम..