India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात पर उत्तर प्रदेश में सियासत गरम होना शुरू हो गई है। फिल्म ‘जेलर’ का प्रमोशन करने आए अभिनेता रजनीकांत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे। उस दौरान उन्होंने सीएम के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। अब सुपरस्टार का पांव छूना होना यूपी में सियासी मुद्दा बन गया है। अभिनेता रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन के बाद शुक्रवार को सीधा लखनऊ पहुंचे थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया था। पूरी आदर सत्कार के साथ मुख्यमंत्री योगी रजनीकांत को घर ले गए। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अभिनेता रजनीकांत सीएम योगी के पांव छूते नजार आए थे। पांव छूने के सवाल पर सपा ने इसे रजनीकांत का निजी मामला बताया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने रजनीकांत को नीचा दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों को खुश होना चाहिए कि उनके नेता का सम्मान हुआ है। लेकिन सम्मान की आड़ में बीजेपी सियासी फायदा लेने की कोशिश करती है।
सपा नेता अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सम्मान के अलावा अपमान में भी बीजेपी नेता फायदा ढूंढ लेते हैं। बताते चलें कि शनिवार को सुबह रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इसके बाद दोपहर को ‘जेलर’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुछ समय के लिए पहुंचे थे। उसी शनिवार की शाम अभिनेता ने सीएम आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम योगी के पांव छूकर आशीर्वाद लिए थे। वही दूसरे दिन रविवार को अदाकारी की बदौलत लोगों के दिल पर राज करने वाले रजनीकांत ने सपा प्रमुख नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की। नेट से मुलाकात के बाद अभिनेता विधायक रघु राज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से भी लखनऊ में मिले।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…