India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: बहुजन सुप्रीमो मायावती ने सपा पार्टी से अपनी जान को ख़तरा बताया है, जिसके बाद से ही सियासत गरमागई है, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अब मायावती के समर्थन में उतर चुके हैं। डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि सपा गुंडों और माफियाओं की पार्टी है। भाजपा सरकार बसपा सुप्रीमो की रक्षा के लिए संकल्पित हैं।
ये प्रतिक्रिया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के ट्वीट पर पर दी है। उन्होंने कहा कि मायावती जी यूपी की पूर्व सीएम रही है और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकरा है, बहनजी सहित यूपी के हर नागरिक की सुरक्षा के प्रति सरकार कृत संकल्प है और उनकी सुरक्षा के खतरे को लेकर फ्लाईओवर की जो उनकी शिकायत उनकी है वो सपा की सरकार कर्यकाल के दौरान बनाया गया था।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “समाजवादी पार्टी वैसे तो चाहे दलित हो, पिछड़ा हो, किसान हो गरीब हो या महिलाएं हों उनके विरोध में ही सदैव उन्होंने आचरण किया है। मायावती को तो स्टेट गेस्ट हाउस कांड में जीवित भी छोड़ने की स्थिति भी नहीं थी। भाजपा ने उनको बचाने के लिए, हमारे नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की अगुवाई में पूरी ताकत से लोग लड़े थे और उसका परिणाम ये हुआ कि वो सुरक्षित बची।”
बसपा प्रमुख सुश्री मायावती जी का अपनी सुरक्षा को लेकर सपा पर शंका करना साबित करता है कि अभी भी सपा का चरित्र नहीं बदला है। गेस्ट हाउस कांड में सपा के गुंडों ने बहन मायावती जी की हत्या करने की नापाक कोशिश की थी,बहन मायावती और जनता की सुरक्षा को लेकर सरकार हमेशा सतर्क रही है !
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 8, 2024
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि मैंने आज उनका ये ट्वीट भी देखा है। साल 2019 में जब इन्होंने सपा से गठबंधन किया था, कांग्रेस और रालोद से समझौता किया था, जब भी हमने ये कहा था कि सपा गुंडों, माफियाओं की पार्टी है। इस पार्टी से बचकर रहें, इससे राज्य का भी भला होगा और राष्ट्र का भी। वैसे भी अब सपा समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है, 2024 में यूपी की सभी 80 सीटें पर बीजेपी गंठबंधन ही जीतेगी।
ALSO READ:
Uttarakhand Accident: ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा! रेंजर सहित चार वन कर्मियों की मौके पर मौत
Agra News: नोटों से भरा SBI ATM को उखाड़ ले गए चोर! मामले की जांच में जुटी पुलिस