होम / UP Politics: ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- ‘शंकर भगवान का भक्त हूं, श्राप दे दूंगा तो अखिलेश को पीलिया हो जायेगा’

UP Politics: ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- ‘शंकर भगवान का भक्त हूं, श्राप दे दूंगा तो अखिलेश को पीलिया हो जायेगा’

• LAST UPDATED : December 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),OP Rajbhar on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर करारा हमला किया है। ओमप्रकाश राजभार ने कहा कि वो भगवान शिव के पुजारी हैं और उनके झंडे का रंग पीला है। अगर अखिलेश यादव को उन्होंने श्राप दे दिया तो सपा नेता अखिलेश यादव को पीलिया हो जाएगा और वो जब तक ठीक नहीं होगा जब तक वो सुभासपा का झंडा नहीं पकड़ेंगे। वहीं उन्होंने मंत्री पद को लेकर कहा कि जब उत्तर प्रदेश में विस्तार होगा तब वो भी मंत्री बनेंगे।

अखिलेश अब वोट की तरफ देखने की कोशिश मत करना- राजभार (UP Politics)

नेता ओम प्रकाश राजभर ने बोला कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए तो सबसे ज्यादा अगर किसी को तकलीफ है या किसी को कोई बीमारी ने पकड़ लिया है तो उसका नाम सपा है। आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी कान खोल कर सुन लो, तुमने हम लोगों का हिस्सा लूटा है अब वोट की तरफ देखने की कोशिश मत करना, नहीं तो यह ओमप्रकाश राजभर शंकर भगवान का पुजारी है, हमारे झंडे का रंग पीला है मन बनाकर श्राप दूंगा तो पीलिया हो जाएगा, तब तक नहीं ठीक होगा जब तक झंडा नहीं पकड़ोगे।

ये मुसलमानों के भी नहीं हैं- राजभार

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मुसलमानों के भी नहीं हैं। चार बार सरकार बनी, आप सामाजिक न्याय की बात करते हैं, केवल यादव ही सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि आप अलग-अलग जातियों से चार बार मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए, तो मुझे विश्वास होगा कि आप सामाजिक न्याय के बारे में बात कर रहे हैं। आप उस जाति के लिए काम करेंगे जो सामाजिक न्याय की बात करती है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सभी सामाजिक न्याय के अधीन हैं, सभी को अपना हिस्सा चाहिए।

पीएम को लेकर क्या बोले राजभर?

राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को लेकर कहा कि पीएम पिछड़ों के लिए रोहिणी आयोग का गठन किया है और हम प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने चार बार आरक्षण लूटा। आपने हमारा आरक्षण लूट लिया। अब हमारे वोट की ओर ना देखे।

ALSO READ: 

UP News: उर्दू-फारसी को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला! बदला जाएगा 115 साल पूराना कानून  

Kanpur Murder Case: 27 साल पुराने हत्या के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे को उम्रकैद, गवाह की थी हत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox