India News (इंडिया न्यूज़)UP,UP Politics: यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रीमंडल विस्तार पिछले सप्ताह हुआ है। ये मंत्रीमंडल विस्तार पिछले सप्ताह हुआ है। जिसमें मंत्रीमंडल विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी के एमएलसी दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया गया है। लेकिन अब दारा सिंह चौहान को ओम प्रकाश राजभार का एक बयान रास नहीं आ रहा है।
दरअसल, सभुसपा प्रमुख मंत्री पद पर शपथ लेने के कुछ दिन बाद एक जनसभा में कहा, सिर्फ मैं ताकतवर हूं, मैं किसी से नहीं डरता। जिसके बाद ये बात दारा सिंह चौहान को रास नहीं आई और उन्होंने कहा, ‘राजभर को गलतफहमी होगी, ये अहंकार ठीक नहीं है।’ पिछले कुछ दिनों के दौरान खास तौर पर ओम प्रकाश राजभर अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहे। उन्होंने कहा थी कि ‘पीला गमछा ही ताकत है।’ जिसके बाद योगी सरकार के मंत्री ने कहा, ‘उनके इस बयान से हमारे कार्यकर्ता नाराज हैं।’
ये भी पढ़ें:- UP News: 5 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड का हमला, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
गौरतलब है कि मंत्री बनने के बाद सुभासपा प्रमुख लगातार कुछ इसी तरह के बयान दे रहे हैं जिसके बाद उन पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। पुछले दिनों ही उन्होंने कहा था कि यूपी में जितने भी थाने हैं अगर किसी पर अत्याचार हो तो किसी याद नहीं करना सिर्फ ओम प्रकाश राजभर को ही याद करना। मैं कहता हूँ कि पुलिस स्टेशन जाओं तो वहां से पीला गमछा लेकर जाओ।
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ था। जिसके बाद से ही ओम प्रकाश राजभर मंत्री बनने का दावा करते रहे हैं। हालांकि बीते हप्ताह उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली।
ये भी पढ़ें:- UP News: योगी सरकार का बड़ा तोहफा! बिजली बिल पर किया बड़ा ऐलान
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…