India News (इंडिया न्यूज़) UP, Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपनी सरकार के विस्तार के बाद बनाए गए नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है।
इस नये बंटवारे में ओपी राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दारा सिंह चौहान को जेल विभाग, सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा धर्मवीर को नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड विभाग सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें:- माफिया मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें क्या है मामला
5 मार्च को कैबिनेट विस्तार की घोषणा की गई थी, जिसमें ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान समेत चार मंत्री शामिल किए गए थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इन मंत्रियों को विभागों में बांटा गया, जिसमें दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्री और अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। साथ ही साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय की कमान सौंपी गई है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में राजभर समुदाय का काफी प्रभाव है और कई सीटों पर सीधा दखल रखते हैं। इस बदलाव के साथ सरकार ने जातिगत समीकरणों को साधने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस विस्तार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भी भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें:- Mahalaxmi Dhan Yoga: होली से पहले इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात, बन रहा है ऐसा योग