India News (इंडिया न्यूज़),Actress Kangana Ranaut reached Ayodhya: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने हाल में ही विजयदशमी के मौके पर रावण का दहन किया और वह ऐसा करने वाली पहली महिला बन गई। इसी बीच अब कंगना रामलाल के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच चुकी है और इस दौरान वह अपनी फिल्म तेजस का भी प्रमोशन करते नजर आ रही है। गौरतलब है की फिल्म का टीजर हाल ही में जारी हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसी बीच अब एक्ट्रेस अयोध्या पहुंची है।
#WATCH | UP | In Ayodhya, actor Kangana Ranaut says, "…Finally the Ram Lalla temple has been built. This is a centuries-long struggle by Hindus and our generation is able to see this day. I have written a script on Ayodhya and also did research…This is a 600-year-long… pic.twitter.com/FGrAlLRFNW
— ANI (@ANI) October 26, 2023
अयोध्या में अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है, “आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया है। यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और बनाई भी है।” रिसर्च ये 600 साल का लंबा संघर्ष है और ये दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पा रहा है। ये हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन है। ये दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक बनेगा। हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है।
ALSO READ:
इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ख्याल
गहरी खाई में गिरी आदि कैलाश से लौट रही कार, हादसे में 6 लोगों की मौत
रावण दहन पर नहीं चला Kangana से तीर, फैंस ने लगाई क्लास, Video Viral