India News (इंडिया न्यूज़),Ban On Darshan In The Sanctum Sanctorum Of Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं की उमड रही भीड़ के कारण केदारनाथ धाम में गर्भगृह के दर्शन बंद कर दिए गए हैं। अब सभा मंडप से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। गर्भ गृह के दर्शन बंद होने पर तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने इस पर विरोध जताया है। सामज के लोगों का कहना है कि भक्त यहां भगवान के दर्शन करने के लिये आते हैं। VIP को तो अंदर भेज दिया जाता है लेकिन आम भक्तों को दूर से ही दर्शन कराए जाते हैं। उन्होनें कहा कि बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले सभी भक्त एक समान हैं। किसी भी भक्त के साथ अलग-अलग व्यवहार नहीं होना चाहिए।
केदारनाथ धाम में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह में दर्शन फिलहाल रोक दिए गए हैं। भक्तों को अब मंदिर सभामंडप से बाबा केदार की त्रिकोणीय आकृति के दर्शन कराए जाएंगे। इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है। प्रतिदिन 18,000 से 20,000 तीर्थयात्री केदार बाबा के दरबार में पहुंचते हैं, लेकिन भक्तों को दूर से ही दर्शन दिए जाते हैं। कुछ दिन पहले तक जब भीड़ कम थी तो भक्तों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत थी, लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, प्रतिबंध लगा दिए गए।
चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी का कहना है कि श्राद्ध पक्ष में हजारों तीर्थयात्री आते हैं। यहां पूजा का विशेष अर्थ है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिर के मजार पर न भेजना सुन्नत के खिलाफ है. भीड़ की परवाह किए बिना आस्थावानों को मंदिर भेजा जाना चाहिए।
ALSO READ: Atiq-Ashraf Murder: अतीक- अशरफ की हत्या के आरोपियों पर नहीं तय हो सका आरोप
CM योगी बोले- दुनिया में सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म, बाकी सब संप्रदाय