India News (इंडिया न्यूज़) Bihar Politics: विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में चर्चा की जा रही है। दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की महागठंधन सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि, शुक्रवार यानी 19 जनवरी की सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। नीतीश कुमार से मिलने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनके आवास पहुंचे थे। जिसके बाद से ही राजनीति में चर्चा हो रही हैं कि, सीट बंटवारे को लेकर इन सभी के बीच चर्चा हुई थी।
दरअसल, महागठबंधन के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर सुलझन है। जेडीयू ने पहले ही अपने 16 सीटिंग सीट लें ली है। वहीं आरजेडी ने जेडीयू की कई जीती हुई सीटों को लेकर दावा किया है। जिसके कारण दोनों के बीच अनबन देखी जा रही है। इसी मसले के चक्कर में लालू और तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने सीएम के घर पहुंचे। ऐसे में सभी की निगाहें इनकी सीट बंटवारे पर टिकी हुई है।
Also Read: PM Modi: महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम मोदी, भाषण के दौरान झलके आंसू, जानें क्या कहा?