होम / CAA in UP: CAA लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट! पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई Cancel

CAA in UP: CAA लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट! पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई Cancel

• LAST UPDATED : March 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़)UP,CAA in UP: केंद्र सरकार द्वारा समान नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना आने के बाद से पूरे यूपी में हाई अलर्ट है। जिसे देखते हुए यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

डीजीपी मुख्यालय ने दिए आदेश

इसेक लिए डीजेपी मुख्यालय ने सभी को अदेश दिए है। छुट्टी पर चल रहे पुलिसकर्मियों को तत्काल वापस आने के आदेश दिया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बढ़ाई गई और अफवाह  फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- UP News: योगी सरकार का बड़ा तोहफा! बिजली बिल पर किया बड़ा ऐलान

पुलिस पूरी तरह तैयार- डीजीपी

इस पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूपी प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य पुलिस ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) 2019 के कार्यान्वयन के मद्देनजर सभी तैयारियां कर ली हैं और हम हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा, ”हम पहले से ही सतर्क हैं। ” हमारी टीम गश्त कर रही हैं। यह (नागरिकता कानून) अपेक्षित था और उत्तर प्रदेश पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जमीनी स्तर पर काम कर रही है पुलिस 

डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस इस मामले में जमीनी स्तर पर काम कर रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर, 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता 2019 देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें:- UP News: 5 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड का हमला, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox