India News UP (इंडिया न्यूज़),CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी पर कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। मथुरा में हेमा मालिनी के नामंकन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष के लोगों को यहां से प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। तो वो खीज गई हैं। इसी कारण अब भारत की मातृशक्ति के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान किया है।
इसके आगे सीएम योगी ने कहा कि यदि आधी आबादी का अपमान करोगे तो पूरा भारतवर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे राजनीति नहीं कर सकोगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कर सकते। विचारों से सहमति असहमति हो सकती है लेकिन हम कला, संस्कृति को टारगेट नहीं कर सकते और यदि कोई कर रहा है तो अपने लिए गड्ढा खोद रहा है। मथुरा की धरती हमेशा से कला की धरती रही है।
ALSO READ: Humsafar Express: जान की बाजी; 130 KM की स्पीड….ऊपर हाईटेंशन तार, युवक ऐसे पहुंचा कानपुर
Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने फिर बदला प्रत्याशी, पूर्व विधायक होने नए कैंडिडेट