होम / Ram Mandir दर्शन करने आए दो भक्तों की मौत, ट्रस्ट ने की ये अपील

Ram Mandir दर्शन करने आए दो भक्तों की मौत, ट्रस्ट ने की ये अपील

• LAST UPDATED : April 29, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी का प्रकोप अब जानलेवा साबित होने लगा है। इन दिनों तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। अयोध्या में सोमवार, 29 अप्रैल को रामलला का दर्शन करने आए दो लोगों की सुबह 11 बजे मौत हो गई। राम लला के दर्शन के लिए आये श्रद्धालु प्रसाद काउंटर के पास गिरकर बेहोश हो गई। वहां उपस्थित लोगों ने महिला को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Also Read- Baba Ramdev: उत्तराखंड सरकार ने दिया बाबा रामदेव को बड़ा झटका, कई प्रोडक्ट के लाइसेंस किए सस्पेंड

ट्रस्ट की अपील-खाली पेट दर्शन करने न आएं

वहीं दूसरी घटना में दर्शन मार्ग पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग बेहोश हो गए। सुरक्षाकर्मी उन्हें श्रीराम अस्पताल भी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। राम जन्मभूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे ने बताया कि महिला श्रद्धालु की उम्र 50 साल बताई जा रही है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है, उसके साथ कोई नहीं था। जबकि बुजुर्ग श्रद्धालु की पहचान राजस्थान निवासी वनवारी लाल के रूप में हुई है। दो दिन में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं ट्रस्ट की ओर से भी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि खाली पेट दर्शन करने न आएं।

Also Read- Road Accident: ट्रक में टकराई बाइक, युवक-साढ़ू की मौत, 6 दिन पहले हुई थी शादी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox