India News up (इंडिया न्यूज़),Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली के सटे शहर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में स्थित औद्योगिक इलाकें में स्थित औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 में एक कंपनी में देर रात भीषण आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची। अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। ये आग रविवार की देर रात 10 बजे के आसपास एनवायर्नमेंट इन्फॉर्मेशन बोर्ड पहाड़पुर कूलिंग टावर्स लिमिटेड में लगी है। पूरी रात फैक्ट्री में रखी हजारों केमिकल के भरे ड्रम रखे थे जो पूरी रात फटते रहे। मौजूदा सूचना के अनुसार, इन धमाकों की आवाज बहुत तेज थी। ये काफी दूर तक सुनाई दी।
दमकलकर्मियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आग में कोई घायल हुआ है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। बता दें कि जिस प्लांट में आग लगी वहां करीब 700 लोग काम करते हैं। यह संयंत्र विभिन्न कूलिंग टॉवर भागों का उत्पादन करता है। इसके लिए 4 अलग-अलग प्लांट भी हैं। रविवार को उनमें से तीन प्लांट बंद थे और एक पर काम चल रहा था। बाकी तीन फ़ैक्टरियाँ बंद होने के कारण वहाँ बहुत कम लोग थे।
#WATCH | A massive fire broke out in a factory in Sahibabad Site 4 Industry area. 18 fire tenders are present on the spot. More details awaited.
(Video Source: Fire department, Sahibabad) pic.twitter.com/5VrsPLaJMu
— ANI (@ANI) May 5, 2024
गौरतलब है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को भी काफी मशक्कत कर रही है। दरअसल, प्लांट में रखे रसायनों से भरे कंटेनर फंसने लगे और उन पर पानी डालने से कोई खास असर नहीं हुआ। आग लगने की सूचना पाकर कई कर्मचारी भी वहां आ गये और आग बुझाने में सहायता की।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच आकाश आनंद की रैलियां हुई रद्द , प्रचार करेंगी मायावती