India News UP (इंडिया न्यूज़), UP: उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में कानपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस बच्चे को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर पहुंच गई। नतीजा यह हुआ कि बस की सामने से आ रही अर्टिगा कार से सीधी टक्कर हो गई। इस भयानक टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की। शवों की पहचान की जा रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।
ये भी पढ़ें:- 10 हजार में बिजनेस करके कमा सकते हैं करोड़
पुलिस ने हादसे की जांच में शामिल होने का फैसला किया है। हादसा उत्तर प्रदेश के नवाबगंज चौकी के पास बाबा का ढाबा के पास हुआ। यहां हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब राठ बस डिपो की रोडवेज बस कानपुर से लखनऊ जा रही थी। इस हादसे के चलते घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Ayodhya: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने जताई इच्छा, बोले- फिर एक बार…