India News(इंडिया न्यूज़), Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने आज अंतरिम बजट संसद (Interim Budget 2024) में पेश की। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में छठे बजट को पेश किया है। बता दे कि मोरारजी देसाई के बाद निर्मला सीतारमण दूसरी वित्त मंत्री जो छठे बार बजट पेश करने का अवसर मिला। इस बजट में रेलवे को बड़ी सौगात मिली है।
वित्त मंत्री ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 40 हजार ट्रेन डिब्बों को वंदे भारत की तर्ज पर बदला जाएगा। आर्थिक गलियारा बनने से ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार होगा।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना के तहत काम में तेजी लाई जाएगी और माल परिवहन परियोजना भी विकसित की जाएगी। वित्त मंत्री ने साधारण रेलवे डिब्बों को वंदे भारत मानक में तब्दील करने की भी बात कही। सीतारमण ने कहा कि 40 हजार साधारण रेलवे डिब्बों को वंदे भारत मानक ट्रेनों में बदला जाएगा।
ALSO READ: