India News (इंडिया न्यूज)UP,Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से अभी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। साथ इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
ALSO READ: UP News: अमरोहा से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे भक्तों की बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक
घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे की है। यह हादसा शनिवार देर रात 2:30 बजे हुआ। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया, मृतकों में अनिल शर्मा, गजाधर शर्मा, जवाहर शर्मा, सोनम, गौतम और रिंकी शामिल हैं। वहीं, घायलों में मीना शर्मा, युग शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके से ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा काफी भीषण था। शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। हर तरफ खून ही खून था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। कार के परखच्चे उड़ गये। रात भी काफी हो चुकी थी, शायद इसी वजह से दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
ALSO READ: UP Politics: मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के बोल, कहा- मेरे पास मुख्यमंत्री से कम पावर नहीं