India News (इंडिया न्यूज)UP,Jhansi News: झांसी में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 3 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के वक्त 4 माह का बेटा अपनी मां की गोद में था। उसे खरौंच तक नहीं आई। फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई है। हादसा झांसी-खजुराहो हाइवे पर उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास हुआ है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- UP News: 5 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड का हमला, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के लुहरगांव निवासी विक्रम कुशवाहा उर्फ मानवेंद्र (25) पुत्र कैलाश चंद की शादी करीब 5 साल पहले निवाड़ी के कुंवरपुरा गांव निवासी विनीता (24) से हुई थी। उनके 3 साल की बेटी सुहानी और 4 माह का बेटा है। विनीता के चचेरे भाई की पत्नी को बच्चा हुआ था। गुरुवार को कुआंपूजन था। जिसमें शामिल होने के लिए पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ कुंवरपुरा आए थे।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बाइक विक्रम चला रहा था। 4 माह का बेटा अपनी मां विनीता गोद में था। जब वे दोपहर करीब 12:30 बजे बंगरा के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें:- UP News: योगी सरकार का बड़ा तोहफा! बिजली बिल पर किया बड़ा ऐलान