India News UP(इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की डेट का ऐलान कर दिया है। यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में में मतदान होंगे। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।
साल 2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (एनडीए) संग यूपी की 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी 71 और अनुप्रिया पटेल की अपना दल ने दो सीटों पर कब्जा किया था, लेकिन 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के चलते बीजेपी का समीकरण खराब हो गया। साल 2019 में बीजेपी ने यूपी में बीजेपी गठबंधन 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें ही जीत सका था। इस तरह से बीजेपी की 2014 की जीती 9 सीटें 2019 में गंवा दी।
साल 2019 में चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च को हुआ था। जिसके मतदान 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुए थे। वहीं वोटों की गिनती 23 मई से हुई थी। यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुआ था। तो वहीं 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशाें में एक ही चरण में वोट डाले जाएगें। इसके परिणाम 16 मई को घोषित हुए थे।
मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो जाएगा। इससो पूर्व, नई लोकसभा का गठन करना अनिवार्य होगाा। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में खत्म हो जाएगा।
यूपी में सभी 80 सीटों पर 6 से 7 चरणों वोटिंग हो सकती है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Ram Mandir: रामलला के लिए उड़ीसा और तमिलनाडु से आया यह खास भेट, ट्रस्ट ने दी जानकारी