होम / ममता, CAA और मायावती पर खुलकर बोली डिंपल यादव, जानें क्या कुछ कहा

ममता, CAA और मायावती पर खुलकर बोली डिंपल यादव, जानें क्या कुछ कहा

• LAST UPDATED : March 15, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा ‘ऐसा कुछ नहीं है कुछ चीज मीडिया के माध्यम से छोड़ दी जाती हैं। मैं समझती हूं गठबंधन हो चुका है। जहां बीएसपी है, तेलंगाना में जहां टीआरएस के साथ गठबंधन कांग्रेस के अगेंस्ट में गठबंधन किया है। मैं नहीं समझती हूं कि किसी भी तरह से इन बातों में कोई सच्चाई है।’

उन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया बयान CAA नागरिकता देने का कानून लेकिन विपक्ष बरगलाने का काम कर रहा है। नागरिकता देने का कानून है बहुत अच्छा है और अमित शाह जी ऑलरेडी पहले इस पर बोल चुके हैं और ज्ञान दे चुके हैं और मुझे लगता है कि लोगों को अब ज्ञान प्राप्त हो चुका है अब चुनाव का सीजन है अब जो मूलभूत मुद्दे हैं उन पर ध्यान देना चाहिए।

चोट को स्टंट बताने पर डिंपल यादव ने कहा

समाजवादी पार्टी द्वारा अभी प्रत्याशी घोषित न किए जाने पर डिंपल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की एक-दो दिन में टिकट घोषित हो जायेगी सूची तैयार है और अभी तक भाजपा की भी अभी कोई सूची नहीं आई है। डिंपल यादव ने ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। विरोधियों द्वारा ममता बनर्जी के लगी चोट को स्टंट बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा जो खुद स्टंट मारते हैं वो दूसरो को इसी निगाह से देखते है।

CAA पर बोली डिंपल यादव

चुनाव का माहोल है जनता के पास हम लोगों को समझाने के बताने के बहुत सारे मुद्दे हैं चाहे वह महंगाई का मुद्दा हो किसानों का मुद्दा हो MSP का मुद्दा हो चाहे युवाओं के रोजगार का मुद्दा हो चाहे महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा हो CAA जो लागू किया गया है और मौके पर तो जनता समझ रही है चुनाव से रिफ्लेक्ट करने के लिए लोगों को मैन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए CAA का मुद्दा लाए है।

सर्वे पर दिया बयान

एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में इंडिया गठबंधन को 7 सीटे दिखाए जाने पर डिंपल यादव ने कहा ज्यादातर बीजेपी का स्पॉन्सर सर्वे होते हैं जिस तरह से हम लोगों को देखने को मिला है इलेक्ट्रोरल बॉन्ड वाला मसला जो आया है और जो चंदा मिला है बड़ी-बड़ी पार्टियों को मैं समझती हूं उसे तरह के सर्वे का भी कोई अचित नहीं है।

शिवपाल यादव पर भी दिया बयान

बदायूं से शिवपाल यादव के चुनाव लड़े जाने पर सीएम द्वारा किए गए तंज चाचा भतीजी की लड़ाई पर डिंपल यादव ने कहा मैं समझती हूं आदरणीय शिवपाल सिंह यादव जी का जो कैंडी नेचर है वह बहुत दिनों पहले ही घोषित हो गया था। चुनाव की जो सीट निकलकर आने वाली है। बड़ी बहुमत से समाजवादी पार्टी ये सीट जीत रही है तो वहा कहीं ना कहीं खलबली मची हुई है।

अपर्णा को लेकर दिया बयान

अपर्णा यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल होने की सूचना पर डिंपल यादव ने कहा अगर राष्ट्रीय नेतृत्व इस तरह का कोई फैसला लेता है तो हम राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का सम्मान करेंगे। वही इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं और भी उसमें जो चीज रह गई है आइडेंटी कोड वह अभी नहीं आई है। मंडे को कोर्ट ने कहा है कि इसकी भी सूची एसबीआई (SBI) दे।

पार्टी में होने की वजह से बोली सीतारमण

सीतारमण द्वारा इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को पहले से बेहतर बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा वह तो अपने पक्ष को सही साबित करने की कोशिश करेंगे मैं समझती हूं पूरी क्लेरिटी आ जाएगी, जब इलेक्ट्रोरल बॉन्ड आइडेंटिफिकेशन वाली यह जो नंबर आ जाएंगे। किसको किसने चंदा दिया कितना चंदा दिया तो यह अच्छी बात है इस तरह की ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य के संभावित प्रत्याशी पर क्या बोली डिंपल

मैनपुरी में केशव प्रसाद मौर्य के संभावित प्रत्याशी होने पर डिंपल ने कहा कि मैं समझती हु समाजवादी पार्टी मैनपुरी में बहुत स्ट्रॉन्ग रही है और स्ट्रांग रहेगी क्योंकि समाजवादी पार्टी का जो समर्पित रही है। समाजवादी पार्टी के प्रति हमेशा विकास के ही काम को आगे लेकर गई है और जो सही है समाजवादी पार्टी हमेशा उन्हीं के साथ खड़ी दिखाई दी है। मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी मैनपुरी में बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है।

Also Read: 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox