India News UP (इंडिया न्यूज़), Gorakhpur: इस समय लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) को लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म हो गई है। ऐसे में सभी नेता अपनी पार्टी के लिए जोरो से प्रचार कर रहे है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद जो गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी है। कल चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हालत अचानक से खराब हो गई और उनको हार्ट अटैक आ गया।
जिसके बाद काजल निषाद को लखनऊ के लिए रेफर किया गया। सपा नेत्री काजल निषाद गोरखपुर क्षेत्र से मौजूदा भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़ी है। फिलहाल, काजल निषाद की हालत ठीक है। डॉक्टर की टीम ने उन्हें आराम करने को कहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक काजल निषाद की तबीयत ठीक है। उन्हें होश आ गया है। परिवारजनों के मुताबिक, कल तक वह किसी को नहीं पहचान रही थी, लेकिन आज वह किसी को भी पहचान रही है और उससे थोड़ी-बहुत बात भी कर रही है। परिजन मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है।