यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। राज्य में 57.61 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 57.54 प्रतिशत वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों में बिजनौर- 54.68%, कैराना- 58.68%, मुरादाबाद- 57.65%, मुजफ्फरनगर- 54.91%, नगीना- 58.05%, पीलीभीत- 60.23%, रामपुर- 52.42% और सहारनपुर- 63.29% मतदान हुआ है।
शाम 5 बजे तक यूपी में 57.54 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 8 सीटों में सहारनपुर में 53.31, कैराना में 48.92, मुजफ्फरनगर में 45.18, बिजनौर में 45.7, नगीना में 48.15, रामपुर में 42.77, मुरादाबाद में 46.28, पीलीभत में 42.77 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक 45.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
यूपी में दोपहर तीन बजे तक 47.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक सहारनपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को टिहरी में नवविवाहित जोड़ा भी वोट डालने पहुंचा।
#WATCH | Tehri Garhwal: In Tehri, a newly married couple exercised their franchise at a PWD booth. They appealed to everyone to vote and said that voting should be done for the development of the country and the state.#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/WkdsYP0cpp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2024
CM योगी ने बागपत में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “आज देश में ‘लोकतंत्र के त्योहार’ के पहले चरण का मतदान चल रहा है। कुछ लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां 50% मतदान हुआ है।
UP के शामली की कैराना लोकसभा सीट पर 2.5 फीट के अजीम मंसूरी ने अपनी पत्नी बुशरा के साथ मतदान किया है।
उत्तराखंड में 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
यूपी में 1 बजे तक हुई 36.96 प्रतिशत वोटिंगा।
सपा नेता ने यूपी में कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आने के आरोप लगाए हैं। जिसमें मुजफ्फराबाद और रामपुर का नाम शामिल है। इसके साथ ही सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने कुतबी गांप में बूथ कैंप्चरिंग के भी गंभीर आरोप बीजेपी पर लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में शिकायत भी कर दिया है। सपा नेता का आरोप हैं कि कार्यकर्ताओं की पीटाई की जा रही है। कुतबी गांव से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार संजीव मलिक आते हैं।
उत्तराखंड में अब तक 24.83 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
यूपी में 11 बजे तक 25.20 प्रतिशत वोटिंग।
यूपी के मुरादाबाद में 11 बजे तक 25 फिसदी मतदान हुआ।
यूपी के 8 निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 12.66 प्रतिशत हुआ है।
अमरोहा में सीएम योगी ने कहा कि 4 साल में 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है। वहीं आने वाले 5 सालों के लिए इंतजाम कर दिया है।
पीएम मोदी ने अमरोहा में कहा पिछले 10 सालों के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर यूपी की जनता इस बार भी जनसेवा को समर्पित बीजेपी- एनडीए की मजबूत सरकार बनाने जा रही है। अमरोहा के अपने परिवारजनों का ये अपार स्नेह अविस्मरणीय रहेगा।
योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में डाला वोट।
उत्तराखंड में कुल 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ।
टिहरी लोकसभा में 10.23 प्रतिशत वोट डले।
गढ़वाल लोकसभा में 9.46 प्रतिशत वोट डले।
हरिद्वार लोकसभा में 12.49 प्रतिशत वोट डले।
अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 प्रतिशत वोट डले।
वहीं नैनीताल में उधमसिंह नगर लोकसभा में 9.83 प्रतिशत वोट डले।
यूपी के सहारनपुर में 9 बजे तक 14.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
यूपी के अल्मोड़ा जिले में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक के रिपोर्ट के मुताबिक 10.5 फिसदी वोट डाले जा चुके है। लोकसभा चुनाव के लिए 10.3 प्रतिशतो वोट डाले जा चुके है।
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर कुल 12.22 प्रतिशत वोट डाले जा चुके है।
मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के टंढेडा में गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। सुबह आठ बजे तक बूथ पर कोई वोट नहीं डाला गया। ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। पुनर्वित्त कहता है सड़क नहीं तो वोट नहीं।
वोटिंग के बीच सपा ने सोशल मीडिया पर दावा कर लिखा, कैराना लोकसभा के शामली में गर्वमेंट वूमेन कॉलेज, कांदला की बूथ संख्या 292, 290 पर मतदान कर्मी विशेष वर्ग के लोगों के साथ कर रहे दुर्व्यवहार, इससे मतदान हो रहा प्रभावित। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
बसपा चीफ मायावती ने कहा कि देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की मतदान से से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील करती हूंं। ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार इंडिया में बने।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘आज लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए, ‘नए भारत’ की अविराम विकास यात्रा के लिए वोट जरूर डाले।’
यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस वक्त सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम नजर आ रहे हैं।
India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Lok Eabha Election Live: उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव में खड़े 80 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा। प्रथम चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा वाटरों की अपने वोटिंग पावर का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग की ओर से 14845 मतदान स्थलों में से 3571 पोलिंग बूथों को संवेदनशील इलाके में रखा गया है। आपात स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकाप्टरों की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए जगहों पर जा चुकी हैं।
कल यानि गुरुवार को यूपी के मुख्य चुनवा अधिकारी नवदीप रिणवा ने रिणवा ने यहां यूपी में पहले चरण में मतदान से जुड़ू सभी जानकारीयां ली। आज शुक्रवार को यूपी की 8 लोकसभा सीटों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना पीलीभीत, मुरादाबाद और रामपुर में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। शाम 6 बजे लाइन में लगे सभी उम्मिदवारों को वोट करने दिया जाएगा।
प्रथम चरण में सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद और सबसे कम नगीना लोकसभा क्षेत्र में हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी कैराना में 14 और सबसे कम रामपुर और नगीना में 6-6 हैं। बता दें कि टोटल 80 उम्मीदवारों में से 7 महिलाएं भी हैं।
ALSO READ: Ram Navami 2024: लोगों के बीच पहुंचें ‘रामलला’, दर्शन करने उमड़ी भीड़