India News (इंडिया न्यूज़) Mirzapur News मिर्जापुर : मिर्जापुर (Mirzapur News) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में 33 भूमिहीन ग्रामीणो को उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा के द्वारा आवासीय भूमि पट्टा प्रदान करते हुये उन्हे प्रमाण दिया गया।
ग्रामीणो द्वारा आवासीय पट्टा प्राप्त करने के बाद आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रसन्नता जाहिर करते हुये जिलाधिकारी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया गया।
मिर्जापुर जिलाधिकारी द्वारा विगत 13 जुलाई 2023 को जमालपुर विकास खण्ड के ग्राम ककरही में लगाये गये चौपाल के दौरान गांव के गरीब व भूमिहीन लोगो के द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आवासीय भूमि पट्टा की मांग की गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी के जानकारी करने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया था कि गांव में भूमि आवंटन हेतु जमीन उपलब्ध हैं।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी चुनार को नियमानुसार कार्यवाही करते हुये पट्टा आवंटन करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी चुनार के द्वारा 33 भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि पट्टा करते हुये लाभार्थियो को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिन 33 ग्रामीणों को आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया है उनमें ग्राम ककरही के श्रीमती गीता पत्नी बल्लर, गीता पत्नी छोटू, धनराजी पत्नी कल्लू, बुधा पत्नी बेचई, मन्नी पत्नी लालवरती, इंदू पत्नी राकेश आदि को आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया।
Also Read – Mathura News : मथुरा शहर में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का विरोध, अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी