होम / अजीब शौक! शख्स के पास सैकड़ों देश, हजारों किस्म…के साबुन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

अजीब शौक! शख्स के पास सैकड़ों देश, हजारों किस्म…के साबुन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

• LAST UPDATED : March 17, 2024

India News UP(इंडिया न्यूज़),Muzaffarnagar Soap Museum: लोग शौक के तौर पर अलग-अलग चीजें इकट्ठा करते हैं, कई लोग सिक्के और नोट इकट्ठा करते हैं, कई लोग प्राचीन चीजें इकट्ठा करते हैं। लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसके पास साबुनों का कलेक्शन है। यह बात सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है, लेकिन मुजफ्फरनगर के एक शख्स ने कड़ी मेहनत के बाद साबुनों का खजाना तैयार किया है, जिसमें करीब 110 देशों के साबुन मौजूद हैं।

8500 रुपये तक के साबुन मौजूद

साबुन के इस खजाने की खासियत यह है कि इसमें एक पैसे से लेकर 8500 रुपये तक के साबुन मौजूद हैं। इस अनोखे म्यूजियम में हजारों तरह के साबुन मौजूद हैं। साबुनों का खजाना रखने वाले जयकुमार ने बताया कि उन्हें साबुन का शौक करीब 45 साल पहले हुआ, क्योंकि उस वक्त जय नाम का साबुन मिलता था। वह दुकान से दो साबुन खरीदता था।

उनमें से एक साबुन से नहाता था और दूसरे को संभालकर रखता था। आज उनके पास देश-दुनिया के कई तरह के साबुनों का भंडार है। इतना ही नहीं यह कलेक्शन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- Ram Mandir: रामलला के लिए उड़ीसा और तमिलनाडु से आया यह खास भेट, ट्रस्ट ने दी जानकारी

110 देशों के साबुन रखे

जय कुमार कहते हैं कि मैं जब भी किसी देश में घूमने जाता हूं तो वहां घूमने के साथ-साथ एक साबुन भी खरीदता हूं और उसे अपने साबुन म्यूजियम में रखता हूं। अब तक मैंने अपने साबुन संग्रहालय में लगभग 110 देशों के साबुन रखे हैं। जय कुमार कहते हैं कि मेरे साबुन म्यूजियम में एक पैसे से लेकर 8500 रुपये तक के साबुन हैं।

बिजनेस को दे रहे बढ़ावा

साबुन के खजाने के साथ-साथ जय कुमार अपना बिजनेस भी बढ़ा रहे हैं। आज जय कुमार का मुजफ्फरनगर के भगत सिंह रोड, हनुमान चौक पर आलीशान टीवी और रेफ्रिजरेटर का शोरूम है। जय कुमार जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो वहां से साबुन जरूर लाते हैं। आज इस खजाने में लगभग सभी देशों के कीमती साबुन मौजूद हैं। यहां कई तरह की कलाकृतियों के साथ खिलौने, आभूषण, मोमबत्तियां आदि और साबुन भी इस खजाने की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- UP News: सपा नेता गायत्री प्रजापति के घर ED की रेड, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox