India News UP(इंडिया न्यूज़),Muzaffarnagar Soap Museum: लोग शौक के तौर पर अलग-अलग चीजें इकट्ठा करते हैं, कई लोग सिक्के और नोट इकट्ठा करते हैं, कई लोग प्राचीन चीजें इकट्ठा करते हैं। लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसके पास साबुनों का कलेक्शन है। यह बात सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है, लेकिन मुजफ्फरनगर के एक शख्स ने कड़ी मेहनत के बाद साबुनों का खजाना तैयार किया है, जिसमें करीब 110 देशों के साबुन मौजूद हैं।
साबुन के इस खजाने की खासियत यह है कि इसमें एक पैसे से लेकर 8500 रुपये तक के साबुन मौजूद हैं। इस अनोखे म्यूजियम में हजारों तरह के साबुन मौजूद हैं। साबुनों का खजाना रखने वाले जयकुमार ने बताया कि उन्हें साबुन का शौक करीब 45 साल पहले हुआ, क्योंकि उस वक्त जय नाम का साबुन मिलता था। वह दुकान से दो साबुन खरीदता था।
उनमें से एक साबुन से नहाता था और दूसरे को संभालकर रखता था। आज उनके पास देश-दुनिया के कई तरह के साबुनों का भंडार है। इतना ही नहीं यह कलेक्शन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।
ये भी पढ़ें:- Ram Mandir: रामलला के लिए उड़ीसा और तमिलनाडु से आया यह खास भेट, ट्रस्ट ने दी जानकारी
जय कुमार कहते हैं कि मैं जब भी किसी देश में घूमने जाता हूं तो वहां घूमने के साथ-साथ एक साबुन भी खरीदता हूं और उसे अपने साबुन म्यूजियम में रखता हूं। अब तक मैंने अपने साबुन संग्रहालय में लगभग 110 देशों के साबुन रखे हैं। जय कुमार कहते हैं कि मेरे साबुन म्यूजियम में एक पैसे से लेकर 8500 रुपये तक के साबुन हैं।
साबुन के खजाने के साथ-साथ जय कुमार अपना बिजनेस भी बढ़ा रहे हैं। आज जय कुमार का मुजफ्फरनगर के भगत सिंह रोड, हनुमान चौक पर आलीशान टीवी और रेफ्रिजरेटर का शोरूम है। जय कुमार जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो वहां से साबुन जरूर लाते हैं। आज इस खजाने में लगभग सभी देशों के कीमती साबुन मौजूद हैं। यहां कई तरह की कलाकृतियों के साथ खिलौने, आभूषण, मोमबत्तियां आदि और साबुन भी इस खजाने की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- UP News: सपा नेता गायत्री प्रजापति के घर ED की रेड, जानें पूरा मामला