India News (इंडिया न्यूज़),Nainital Accident News: उत्तराखंड के नैनीताल में एक बस में गहरी खाई में जा गिरी, हादसे के समय बस में 25 से 30 लोग सवार थे। इस हादसे में महिलाए और बच्चे सहीत 7 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बस एक स्कूल की थी। जिसमें हादसे के समय 25 से 30 लोग सवार थे। कुछ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है व कुछ की तलाश की जा रही है। ये सड़क हादसा बेहद ही खतरनाक था।
नैनीताल आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में बस खाई में गिर गई है। जिसमें लगभग 30 से 33 लोग सवार होंगे। बस खाई में गिर गई। उपरोक्त सूचना के आधार पर एसडीआरएफ कमांडर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रुद्रपुर पोस्ट, नैनीताल और खैरना से एसडीआरएफ की बचाव टीमें तुरंत बचाव स्थल पर पहुंचीं। जब हम वहां पहुंचे तो पता चला कि उक्त बस में 32 लोग सवार थे, जो हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आये थे।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अन्य बचावकर्मियों और स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाया। बस में सवार 18 यात्रियों को घायल अवस्था में बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एसडीआरएफ की बचाव टीमें मौके पर बचाव अभियान चला रही हैं।
1- सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष हिसार नौली कलर हरियाणा
2- पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26
3- मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष
4- मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष
5- कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष
6- इशिता उम्र 5 वर्ष
7- विनीता उम्र 28 वर्ष
8- सोनिया उम्र 26 वर्ष
9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष
10- रोमिला उम्र 59 वर्ष
11- गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष
12- प्रियंका उम्र 32 वर्ष
13- सुनीता उम्र 34 वर्ष
14- अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष
15- शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष
16- कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष
17- अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष
18- उर्मिला उम्र 35 वर्ष
19- रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष
20- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष
ALSO READ:
इजरायल में फंसी Bollywood की ये मशहूर एक्ट्रेस, नहीं हो पा रहा संपर्क
प्रेमिका के चक्कर में दो दोस्त बने दुश्मन, फिर हुआ खूनी खेल का तांडव
Uttarakhand: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, सीएम धामी की तारीफ में कहीं ये बात