India News (इंडिया न्यूज़) Neeraj Chopra Viral News अमरोहा : खबर यूपी के अमरोहा से है जहां चित्रकार जुहेंब खान ने ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा का कोयले से छह फीट ऊंचा पोट्रेट बनाया है। चित्रकार ने एक कोयले की तस्वीर दीवार पर बनाकर नीरज चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया है।
दरअसल, अमरोहा के चित्रकार जुहेंब खान समय-समय पर कोयले से तस्वीर बनाते रहते हैं तो वहीं आर्टिस्ट जुहेब खान ने नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर उनका 6 फीट की तस्वीर बनाकर शुक्रिया अदा किया है।
नीरज चोपड़ा ने भारत को विश्व एथलीट चैंपियनशिप 2023 में पहला गोल्ड मेडल दिलाया। नीरज ने जैवलिन थ्रो में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 पॉइंट 17 मीटर की दूरी तक भाला फेंक और देश का नाम रोशन किया। चित्रकार ने नीरज चोपड़ा की कोयले से तस्वीर बनाकर लिखा है “देश का बेटा चांद पर”
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रही है। नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलीट चैंपियनशिप 2023 में पहला गोल्ड मेडल दिलाया। जिसके बाद सभी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी। यूपी के सीएम देश के प्रधानमंत्री समेत सभी ने नीरज को ट्वीट कर धन्यवाद दिया।
Also Read – Up News : आदिवासी और जनजातीय छात्रों को जोड़ेगी बीजेपी, 15 नवंबर को मनाएगी बिरसा मुंडा की जयंती