India News UP (इंडिया न्यूज़),Noida News: नोएडा के जीआईपी मॉल के वाटर पार्क से बड़ी खबर मिल रही है। यहां दोस्तों के साथ घूमने गए 1 युवक की झूला झूलने के दौरान फिसल गया। जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई। व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे आनन-फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।
खबर के मुताबिक, 25 साल का युवक धनंजय माहेश्वरी अपने तीन दोस्तों के साथ जीआईपी मॉल स्थित वॉटर पार्क घूमने आया था। वाटर पार्क में पानी में गिरने के दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। लोगों का कहना है कि जब धनंजय को सांस लेने में दिक्कत हुई तो वह कुछ देर के लिए जमीन पर बैठ गए, लेकिन उनकी सांस में कोई सुधार नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- UP Politics: प्रशात किशोर ने बताया क्यों हारे अखिलेश यादव दो-दो चुनाव, बताई ये वजह
जब धमंजय की तबियत खराब हुई तो उसे आनन-फ़ानन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। जब पुलिस ने इस घटना की सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने आरोप लगया है कि धनंजय के पैर और कमर में चोट और उसे अस्पताल ले जाने में देरी हुई है।
ये भी पढ़ें:- UP News: घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गोलियों से भूनकर हत्या, मौके पर तोड़ा दम