होम / Pauri Srinagar News : मंडल मुख्यालय में 30 अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन बुलडोजर, बिना नोटिस के घर पर चला बुलडोजर

Pauri Srinagar News : मंडल मुख्यालय में 30 अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन बुलडोजर, बिना नोटिस के घर पर चला बुलडोजर

• LAST UPDATED : August 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Pauri Srinagar News पौड़ी श्रीनगर : न्यायालय के आदेशों के तहत प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहा है।

आज मंडल मुख्यालय पौड़ी में 30 अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला । प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से कई जगह लोगों को पीड़ा भी पहुंची।

बिलखती रह गई महिला

ऐसा ही एक मामला श्रीनगर रोड पर सीएसडी कैंटीन से आगे वाले मोड पर दिखाई दिया। जहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई। भवन स्वामी ने सवाल खड़े कर दिए इस दौरान बिलखती महिला का कहना था कि बिना नोटिस के ही उनके घर के सामने अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चला दिया गया।

जिसमें नाले पर पड़ी नगर पालिका द्वारा डाली गई स्लेप तथा भवन का पुस्ते को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

रोते हुए महिला ने सरकार से पूछ प्रश्न

लेकिन महिला का सवाल यह था कि अगर उनके मकान कुछ छति पहुंचती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं एसडीएम सदर पौड़ी अबरार अहमद ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के तहत कार्रवाई हुई है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से उन्हें राहत देने के लिए कहा गया है।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा सतपाल धर्मशाला के अतिक्रमण की जद में आने वाले हिस्से पर की जाने वाली करवाई को स्वयं अतिक्रमण हटाने के अनुरोध पर टाल दिया गया। हालांकि इस दौरान धर्मशाला के आगे सुरक्षा रेलिंग हटा दी गई है।

Also Read – Roorkee News : पैसों के लेनदेन को लेकर युवक के ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी फरार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox