India News (इंडिया न्यूज़), Politics of Uttarakhand: विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपुचनाव में विजयी रहीं पार्वती दास आज विधानसभा (Politics of Uttarakhand) सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्हें शपथ दिलाएंगी।
विधानसभा भवन में स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। विधानसभा की बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण खाली हो गई थी। इसके बाद इस सीट के उपचुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को चुनावी मैदान में उतारा।
उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर में भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास को 2405 मतों से जीत दर्ज हुई थी। भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हराया था।
इस क्रम में तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच सके।
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर 5 सितंबर को 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीधे मुकाबले में भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार रहे।