होम / Ram Navami 2024: CM योगी ने किया कन्या पूजन, देखें Video   

Ram Navami 2024: CM योगी ने किया कन्या पूजन, देखें Video   

• LAST UPDATED : April 17, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),Ram Navami: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से हवन-पूजन किया। सीएम ने इस दौरान कन्या पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने हाथों से कन्याओं के पांव पखारे। कन्याओं की आरती उतारी, चुनरी ओढाई, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया। सीएम ने परम्परा का ध्यान रखते हुए बटुक पूजन भी किया। जिसका वीडियो भी देखने को मिला है, सीएम योगी इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सीएम योगी कन्याओं को परोसा खाना

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सीएम योगी ने सबसे पहले नवमी तिथि अनुष्ठान में छोटी-छोटी बच्चियों के पांव धोएं। फिर उनकी कलाकृतियों पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया गया। इसके बाद उन्होंने बच्चियों को कपड़े पहनाकर और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद सीएम ने गोरखनाथ मंदिर की रसोई का खाना अपने हाथों कन्याओं को परोसा।

यूपी वासियों को सीएम ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

इससे पूर्व सीएम योगी ने यूपी की जनता को रामनवमी की बधाई देते हुए लिखा कि, “भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय श्री राम।”

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव पर जयंत चौधरी का पलटवार, जानिए क्या कहा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox