India News UP ( इंडिया न्यूज ),Roorkee News: रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम प्रधान की पत्नी का शव लहूलुहान हालत में मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और मामले में छानबीन की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया गया है कि शव के पास जंगली जानवर के पैरों के निशान देखे गए हैं,हालांकि फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दे कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव निवासी मांगेराम वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। सोमवार की शाम गांव के बाहर एक खेत में ग्राम प्रधान की पत्नी का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला है। वहीं खेत में ग्राम प्रधान की पत्नी का शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर इकठ्ठा हो गए। वहीं शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी।
इसके बाद एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। वहीं बताया गया है कि शव के पास किसी जंगली जानवर के पैरों के निशान मौजूद है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत हुई होगी हालांकि फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वन विभाग के अधिकारियों भी मौके पर पहुँचे जिसके बाद फारेस्ट की टीम को पास ही जंगल से किसी जानवर के पैरों के निशान भी मिले जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा कि यह चिन्ह गुलदार के भी हो सकते है।
ALSO READ: Fraud Identity: अधिकारियों को करता था सीएम योगी का सचिव बनकर ब्लैकमेल, STF ने पकड़ा
फिलहाल वन विभाग की टीम जंगल मे कॉम्बिंग करने में लगी हुई है साथ ही ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है। महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और गाँव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ALSO READ: रोहित शर्मा को BCCI कितनी सैलरी देती है?
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…