India News(इंडिया न्यूज़), Tulsi Diya: धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी को पूजा जाता है। हिन्दू धर्म को मानने वाले तुलसी की पूजा करते है। तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो धार्मिक और वैज्ञानिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। तुलसी के पौधे में जल चढ़ाकर ही अपने दिन की शुरूआत करते है। यहां तक शाम को तुलसी पर दीया भी जलाते है। ऐसा माना जाता है कि शाम के समय में तुलसी पर दीया जलाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख शांति बनी रहती है। आइए जानते है कि तुलसी पर दीया जलाने का सही नियम क्या है।
ऐसे दीपक को जलाएं- तुलसी की 7 सूखी लकड़ियों को जमा कर लें, फिर उसपर तेल में भीगी हुई बाती लपेट दीजिए और भगवान विष्णु के आगे दीपक जला कर रख दें।
ALSO READ:
Gyanvapi News: रामगोपाल यादव का ज्ञानवापी फैसले पर बड़ा बयान, कही ये बात
UP News: हॉस्पिटल में किशोरी के शव के साथ छेड़छाड़, शव से निकाली गई आँखें, जानिए मामला