India News(इंडिया न्यूज़), UP : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत गायत्री के कई ठेकों पर छापेमारी कर रही है।
सामने आई जानकारी के अनुसार, ईडी ने गायत्री के मुंबई के बोरीवली, मलाड स्थित संपति पर छापेमारी की। छापे में गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग ,अनिल व बहू शिल्पा, पूजा के नाम पर 6 फ्लैट मिले। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी जल्द इन संपत्तियों को सील करेगी।
ALSO READ: –