India News(इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के अमरोहा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां घर में सो रहे परिवार के सात लोगों में से पांच लोगों की मौत दम घुटने से हो गई। सूचना के अनुसार, सोमवार रात घर के अंदर अंगीठी में आग जलाकर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। मंगलवार की सुबह से शाम तक परिवार के लोगों की कोई चहल-पहल नहीं हुई तो पड़ोसी को शक हुआ। जब पोड़सी ने गेट तोड़कर देखा तो घर के अंदर जाकर देखा तो परिवार के पांच सदस्य मृत अवस्था में पड़े थे, तो वहीं 2 बेहोशी के हालत में मिले।
ये दर्दनाक हादसा सैद नगली क्षेत्र के अल्लीपुर भूड़ गांव की है। इस समय यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्रामीण श्रेत्रों में लोग अलाव के सहारे किसी तरह ठंड काट रहे हैं। लोग घर के अंदर बाहर अलाव जला रहे हैं, लेकिन ये अलाव जानलेवा साबित हो रही हैं।
रात में अंगीठी का धुआं पूरे घर में भर गया। मंगलवार की सुबह से शाम तक जब पड़ोसियों ने घर में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में धुआं भरा हुआ था और परिवार के सदस्य बिस्तर पर पड़े थे। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया।
ALSO READ:
Uttarakhand Accident: ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा! रेंजर सहित चार वन कर्मियों की मौके पर मौत
Agra News: नोटों से भरा SBI ATM को उखाड़ ले गए चोर! मामले की जांच में जुटी पुलिस
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…