India News (इंडिया न्यूज़) UP News : उत्तर प्रदेश UP News में 2016 के बाद 8449 मदरसों को मान्यता मिलेगी। इससे पहले यह प्रक्रिया 2016 में की गई थी। सरकार मदरसा बोर्ड को मान्यता देने की तैयारी कर रही है।
बता दे, साल 2016 के बाद से किसी भी मदरसों को मान्यता नहीं मिली थी। मदरसों को मान्यता देने की प्रक्रियता सात साल बाद दोबारा शुरू की जा रही है। सरकार की और से शासन स्तर पर सर्वे कराए गए। इस दौरान 8449 मदरसों को मान्यता देने की तैयारी हो रही है। इन मदरसों को सरकार के तरफ से रजिस्ट्रशन किया जायेगा। इन मदरसों में सभी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
मदरसों के मान्यता को लेकर 11 सितंबर को फैसला होगा। मदरसा बोर्ड से मान्यता होने के बावजूद पोर्टल से छूटे करीब 2500 मदरसों के साथ मानक पूरे करने वाले अस्थाई मदरसों को भी स्थाई किया जाएगा। बोर्ड यह प्रक्रिया 2016 के बाद करने जा रहा है। 2500 ऐसे मदरसे जिन्होंने अपनी सभी मानको को पूरा कर लिया है। उनको भी इस लिस्ट में शामिल किया जायेगा।