India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics : इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में काफी उथल – पुथल देखने को मिल रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश में एक और गठबंधन देखने को मिल सकता है।
मुरादाबाद समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीट है जबकि बलिया समाजवादी पार्टी की मजबूत सीटों में से एक है। मेयर चुनाव में कांग्रेस पार्टी मुरादाबाद सीट पर दूसरे नंबर पर थी, लेकिन कुछ हजार वोटों से हार गई। वहीं कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए समाजवादी पार्टी से बलिया सीट चाहती है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात की है।
बता दें कि राजा भैया की पार्टी जनसत्तादल लोकतांत्रिक का प्रभाव ,प्रतापगढ़ , अमेठी ,सुल्तानपुर ,कौशांबी , और बुंदेलखंड क्षेत्रों में है। सूत्रों की मानें तो राजा भैया से 5 सीटों के लेकर बातचीत चल रही है।
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से गठबंधन की अटकलों पर राजा भैया ने कहा है कि मैंने 28 साल में से 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं। मेरे लिए समाजवादी पार्टी सबसे पहले है। मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है।
ALSO READ –