India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics लखनऊ : विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर आज बीजेपी ने जहाँ एक तरफ कार्यक्रम का आयोजन किया वही, कोंग्रेस और सपा ने इसको घड़ियाली का आँसू बताया। भारत विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर सपा प्रवक्ता ने भी बीजेपी पर निशाना साधा।
बता दे, भाजपा पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले यानी आज (14 अगस्त) को देश के विभाजन को लेकर “विभाजन विभीषिका दिवस” का कार्यक्रम कर रही है जिसमें भाजपा के बड़े चेहरे लखनऊ से लेकर प्रदेश के ब्लाॉक और बूथ स्तर पर मौन यात्रा निकाल रहे है और कांग्रेस की वजह से कैसे भारत का विभाजन हुआ इसके बारे में लोगों को बता रहे है।
वहीं, भाजपा ने इसकी चर्चा पिछले चार साल पहले की थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे सबक लेने की बात कही थी और कहा था इसके बारे में देश को पता होना चाहिये और जानना चाहिये। वही आज भी इसको लेकर भाजपा बरगद कार्यक्रम कर रही है और प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के बड़े चेहरे इस काले दिन की याद में मौन यात्रा निकाला है।
हिन्दू महासभा ने रखी थी बंटवारे की नींव – कांग्रेस प्रवक्ता
वही कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि भाजपा घड़ियाली आँसू निकाल रही है देश के बटवारे की नीव हिन्दू महासभा ने रखी पूरा देश जनता है और फिर मुस्लिम लीग साथ मिलकर दबाव बनाया गया ।
इस कार्यक्रम के आयोजन पर सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि भाजपा या तो देश का इतिहास नही जानती या तो जनता से झूठ बोलने पर तुली हुई है। क्यूँकि भाजपा के ही एक नेता ने सबसे पहले कहा था की हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र होना चाहिये और मुस्लिमों के लिए अलग ।
दरअसल, भारत विभाजन विभीषिका को जहाँ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। वही देखना होगा आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट का रुख़ कितना मोड़ पाती है ।