India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Weather News: आज मौसम विभाग (UP Weather News) के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान था की उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हलकी बारिश आ सकती है, तो हुआ भी कुछ ऐसा ही पश्चमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बल्कि बूंदा – बंदी हुई।
आज सुबह मौसम साफ था। लेकिन शाम के समय से मौसम ने करवट ले ली है। आज रात में कुछ इलाकों में बारिश हो सकते है।
ताजा जानकारी में मौसम बदलने का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। सूर्योदय के समय मौसम में नमी और हल्की ठंड का एहसास हुआ है। IMD के रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम जिलों में रात में मौसम शुष्क रहेगा। आज रात को गरज के साथ कई जिलों में बारिश के आसार है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों जैसे मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बरेली और संभल में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी देर रात हल्की ठंडी हवा चल सकती है। लेकिन बारिश के आसार कम है।
ये भी पढ़ें:-