India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Weather: यूपी के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। गर्मी के साथ बारिश भी लोगों को तंग करने लगी है। लखनऊ मौसम विभाग ने फिर संभावना जताई है कि राज्य में दो दिनों तक बारिश और आंधी आ सकती है। इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी की है। वहीं राज्य में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में देखे जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने 5 और 6 अप्रैल को राज्य में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही यह भी बताया कि पच्चीस से तीस किलोमीटर की तेज रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 5 अप्रैल को गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और बिजनौर में बारिश की संभावना है। , 6 अप्रैल को मेरठ, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर में तेज रफ्तार के साथ बारिश होगी।
Also Read- UP Politics : डिप्टी CM के सामने राजभर के बेटे ने माफी मांगी, Video
प्रदेश में बारिश के बाद तापमान भी बढ़ने लगा है। फिलहाल राज्य में सुबह के समय में मौसम सही है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
Also Read- Lok Sabha Election: वोट दोगे तो ठीक नहीं तो… बादायूं के रैली में क्या बोल गए शिवपाल