India News(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां ऋषिकेश के चीला मार्ग पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में रेंजर और डिप्टी रेंजर सहीत चार वन कर्मियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में रेंजर शैलेश घिल्डियाल का नाम भी शामिल हैं। बता दे कि शैलेश घिल्डियाल पीएमओ में तैनात मंगेश घिड़याल के भाई हैं।
इस हादसे के बाद राजाजी नेशनल पार्क के वार्डन का भी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि वन कर्मी विभाग को मिली नई गाड़ी का ट्रायल हो रहा था। चीला रेंज में ट्रायल फट जाने गाड़ी अनियत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इन वन विभाग की नई गाड़ी में तकरीबन 10 लोग सवार थे। इस हादसे की खबर पाकर अधिकारी मौके ले लिए रवाना हुए। सभी घायलों को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है।
इस दुखद हादसे से बन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ वन मंत्री सुबोध के साथ उनियाल ने भी संवेदना व्यक्त की है। राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर ने बताया कि वार्डन को कुछ महीने पहले प्रमोट कर एसडीओ बनाया गया था। उम्मीद है कि लापता वार्डन का जल्द ही पता लग सकेगा। प्रशासन ने हादसे में जान गंवानेवालों और घायलों की लिस्ट जारी कर दी है।
ALSO READ:
Ram Mandir: राममय हुआ अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, पतंगों पर छाए भगवान राम