होम / Uttarakhand News: श्रीनगर के विकास खंड में गुलदार की गोली लगने से मौत, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गाई थी फायरिंग

Uttarakhand News: श्रीनगर के विकास खंड में गुलदार की गोली लगने से मौत, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गाई थी फायरिंग

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Guldar death due to bullet injury: श्रीनगर के 10 किलोमिटर दूर स्थित विकास खंड खिर्सू के ढिकाल गांव में आतंक का पर्याय बन रहे गुलदार को ढेर कर दिया। बाता दे कि गुलदार ने बीते 5 सितंबर को एक चार साल के बच्चे को ढेर कर दिया। जिसके बाद से ही गुलदार की घोज की जा रही थी।

पुलिस की टीम पर गुलदार ने किया था हमला

कल यानी सोमवार को 9 बजे भ्रमण कर रही टीम पर गुलदार ने हमला कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में हुई हवाई फायरिंग में गुलदार की मृत्यु हो गई। मामले की जांच के लिए उपप्रभागीय विनाधिकार व 2 वन क्षेत्राधिकारियों की एक संयुक्त जांच समिति बनाई गई है। जिससे घटना के विषय में अतिरिक्त जानकारी ली जा सके।

ग्रामीणों में दहशत का महौल

बताते चले कि दादी का हाथ पकड़कर घर के पास खड़ी एक छोटी 4 साल की बच्ची को गुलदार ने मार डाला था। बच्ची के साथ मौजूद उनकी दादी ने गुलदार से बच्ची को छूड़ाने के लिए काफी संघर्ष किया। इसी दौरान ज्यादा भीड़ को आता देख गुलदार बच्ची को छोड़ कर वहीं भाग गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का महौल है।

गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए 2 पिंजरे

इस घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी लक्की शाह ने बताया कि इलाकें में पौड़ी, पोखड़ा और पैठाणी की तीन टीमें तैनात की गई थी। जिसके लिए 2 पिंजरे भी लगाए गए थे।

ALSO READ: UP Politics: G20 में जी का मतलब घोसी बताने पर भड़के योगी कैबिनेट मंत्री नन्दी, बोले- ऐसा कोई चिरकुट सपाई ही.. 

UP News: सोमवार से प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों में आयोजित होगी निपुण आंकलन परीक्षा, बच्चों के आउटकम लर्निंग को जाएगा परखा, प्रदेस सरकार करा रही आयोजोन

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox