Wednesday, May 15, 2024
HomeKaam Ki Baatपटाखे जलाते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा...

पटाखे जलाते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Firecrackers:दिवाली का त्योहार बड़ी खुशियाों के साथ मनाया जाता है। इस दिन बच्चे बड़े सभी लोग पटाखें जलाकर दिवाली मनाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये भयानक हादसा का रूप भी ले लेता है जिसमें शरीर जल जाना, हाथ जल जाना, आंखों को चोट पहुंचाना आदि जैसी चोटें शामिल हैं।

बाहर जाने से करें परहेज

जिन लोगों को पटाखे के धुएं और शोर गुल से दिक्कत होती है वो घर के अंदर ही रहें। ताकि इनके कानों को नुकसान न पहुंचे। साथ ही वैसी जगह न जाएं जहां पटाखो का अधिक जलाएं जा रहे हैं। पटाखों की वजह से कई जगह पहले से ही प्रदूषण फैला रहा है, ऐसे में अगर आप को सांस लेने की समस्या है तो घर से बाहर जाने से भी परहेज करें।

आंखों को हो सकता है नुकसान

दिवाली में सबसे ज्यादा मरीज डॉक्टरों के पास आंखों की चोट से संबंधित के आते हैं। इसलिए जिन लोगों को पटाखे जलाने का शौक है तो वह आखों में चश्मा पहन कर पटाखे जलाएं। अगर आंखों में ई चिंगारी चली गई है तो वह सबसे पहले पानी के छींटे लगता रहें जिससे आंखों को आराम मिल सके।

ALSO READ: Dehradun: 32 मिनट में 20 करोड़ की लूट! धनतेरस पर ज्वेलर्स का निकला दिवाला 

लक्ष्मी माता को करना है प्रसन्न, तो शुक्रवार के दिन इस विधि से करें पूजा

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular