Friday, July 5, 2024
HomeToday WeatherUP Weather: इस साल होगी बड़ी भयंकर बारिश! IMD ने बड़ी बात...

UP Weather: इस साल होगी बड़ी भयंकर बारिश! IMD ने बड़ी बात बताई है

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: साल 2023 का मौसम काफी गर्म और सूखा रहा मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अल नीनो (जलवायवीय घटना) के कारण इस साल ऐसा मौसम देखा गया है। हालांकि, आने वाले जून तक अल नीनो  (जलवायवीय घटना) खत्म हो जाएगा, जिसके चलते इस साल मॉनसून में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है। दो ग्लोबल क्लाइमेट एंजीसियों ने पिछले हफ्ते इस बात की जानकारी दी थी कि दुनियाभर को प्रभावित करने वाला अल नीनो कमजोर होना शुरू हो गया है और अगस्त के महीने में तेज बारिश की संभावना है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय कि जानकारी

भारत के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जून से अगस्त तक ला नीना की स्थिति बनने का अर्थ ये है कि इस साल मॉनसून की बारिश पिछले साल की तुलना में ज्यादा होगी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने बताया कि जून-जुलाई तक ला नीना विकसित हो सकता है, उन्होंने कहा कि अगर अल नीनो ईएनएसओ न्यूट्रल स्थितियों में परिवर्तित हो गया तो भी इस साल मॉनसून पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर ही रहेगा।

सकल घरेलू उत्पाद पर क्या होगा असर

भारत में वार्षिक बारिश का 70 प्रतिशत हिस्सा दक्षिण और पश्चिम मॉनसून से हुई बारिश का होता है, जो कृषि के लिए महत्वपूर्ण है और सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) का लगभग 14 प्रतिशत है और देश की 1.4 अरब आबादी में से आधे से ज्यादा को रोजगार नियुक्त करता है।

अमेरिका के राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने पिछले सप्ताह कहा था कि 79 प्रतिशत संभावना है कि अल नीनो अप्रैल-जून तक ईएनएसओ-न्यूट्रल में बदल जाएगा और जून-अगस्त में ला नीना विकसित होने की 55 प्रतिशत होने कि संभावना है।

ALSO READ: 

Gyanvapi Case: व्यासजी तहखाने पर HC में आज अहम सुनवाई, समुदाय विशेष की ये मांग   

Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा! सड़क पर खड़ी गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत   

UP Politics: नरेश टिकैत ने जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular