India News UP ( इंडिया न्यूज ), Dangerous Medicine: गाजीपुर में पुलिस ने एक ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। ये लोग बिहार से सस्ते दामों पर ड्रग्स लाकर गाजीपुर में लोगों को बेचते थे।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दवा के नाम पर नशीले इंजेक्शन और टेबलेट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 210 बुप्रेराज (बुप्रेनार्फिन) इंजेक्शन और 30 शीशी एविल इंजेक्शन, 560 सुई और 180 सिरिंज बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक उन्हें काफी समय से नशे के कारोबार की सूचना मिल रही थी और वे गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए मौके की तलाश में थे।
पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत गिरोह के कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बिहार से सस्ते दामों पर नशीली दवाएं और इंजेक्शन खरीदकर लाते थे और नशे के आदि लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते थे।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस गिरोह का सरगना धीरेंद्र त्रिपाठी पहले भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। ये लोग बिहार से सस्ते दामों पर प्रतिबंधित दवाएं लाकर यहां लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। इन इंजेक्शन का असर करीब तीन दिन तक रहता है। धीरे-धीरे इंजेक्शन लगवाने वाला व्यक्ति इसका आदी हो जाता है। ऐसे गिरोह युवाओं में बढ़ती नशे की मांग का फायदा उठाकर अपना कारोबार बढ़ा रहे थे और उन्हें टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में आसानी से नशा उपलब्ध करा रहे थे।